पीएम मोदी ने छात्रों को किया सम्बोधित, नए स्टार्टअप के लिए दिए मूल मंत्र

Share on:

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के युवाओं को ease of doing business पर सम्बोधित किया। पीएम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद की दुनिया एकदम बदल जाने वाली है। उन्होंने भाषण में कोविद 19 का उल्लेख करते हुए कहा की कोरोना ने एक बात और सिखा दी है कि बलाइजेशन महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भर होने भी (Self-Reliance) भी उतना ही जरूरी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहा कि आज भारत अपने युवाओं को ease of doing business देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिस से भारतीय युवा अपनी नई खोजों से करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन ला सकें। उन्होंने आगे कहा की देश आपको Ease of doing business देगा बस आप देशवासियों के इज ऑफ लिविंग पर काम कीजिए।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1324950039303651329?s=20

प्रधानमंत्री ने बच्चो से अपील कि की वो नए नए खोजो पर ध्यान दे। और नए इन्वोवेशन लेकर आये, देश में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में पहली बार इनोवेशन और नए स्टार्टअपस के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं। देश में पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं।पीएम ने आगे कहा कि आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है. आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1324951795722940416?s=20

उन्होंने आगे कहा कि टेक्नॉलॉजी के लिए भारतवासियो की आस्था, भविष्य को रोशनी दिखाती है। उन्होंने कहा कि आपके इनोवेशन ऐसे होने चाहिए जिससे कि व्यापक स्तर पर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आए।