स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँच पीएम मोदी ने भारत के लोहा पुरुष को किया नमन

Share on:

आज भारत के लोहा पुरुष के नाम से जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे। पीएम मोदी ने अपना अपना सन्देश ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवड़िया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड से सलामी ली। परेड शुरू होने के पहले पीएम मोदी ने सभी सुरक्षा बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस परेड में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1322367707354820608?s=20

आज देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जन्म जयंती बनायीं जा रही है। इसी सिलसिले में मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने एकता दिवस समारोह में पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम केवड़िया आयोजित हो रहा है। पीएम मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित कर के श्रद्धांजलि दी।

बता दे की पीएम मोदी अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे में है और उनके दौरे का आज दूसरा दिन है जब उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते दिन उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही उन्होंने कल आरोग्य वन का उद्घाटन किया।