OLX पर डाला पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय, हिरासत में 4 लोग

Share on:

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए दाल दिया है। बता दे, इस कार्यालय की एक तस्वीर खींच कर OLX पर डाली गई है जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है। इस तस्वीर के साथ कार्यालय के अंदर की जानकारी और कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया।

बता दे,इसका OLX पर एक विज्ञापन दिया गया है जिसमें ये सारी जानकारी लिखी हुई है। हालांकि पुलिस ने इसका पता लगते ही इसे olx से हटवा दिया है। साथ ही उन शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। साथ ही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

https://twitter.com/i/status/1339786993530667008

आगे उन्होंने बताया कि इस मामले में एक्शन हुआ है, 4 लोग हिरासत में हैं, एक गिरफ्तार है और पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में पीएम मोदी ने अपना संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है। जहां लोग अपनी सभी परेशानियां बताने आते हैं। ये कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में है। इस कार्यलय से जुड़ कर पीएम मोदी लगातार लोगों से संवाद करते है। अभी कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने वाराणसी का दौरा भी किया था।