नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फ़रवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो इन तीनों परियोजनाओं का उद्धघाटन हल्दिया में करेंगे। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए बंगाल के बीजेपी कार्यकर्त्ता पीएम मोदी की इस जनसभा की तैयारियों में जुटे हैं। हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन परियोजनाओं में पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।
साथ ही इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि आगामी अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें बीजेपी ने 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है। आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री मोदी का 15 दिन में ये दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार को हुई रैली के बाद राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि आज भी बहुत लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, पहले लोग घबराते थे कि पुलिस परेशान करेगी, लेकिन अब लोग आगे बढ़कर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। घोष ने कहा कि हम हर जिले में रैली करेंगे।
वही बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा कि केवल तृणमूल ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमें परेशान करने के लिए आज भी हमारी 150 बसों को रोका गया। साथ ही घोष ने ऐलान किया कि ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। बता दे कि, अभी पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई कार्यकर्त्ता और कई बड़े नेता भी लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हावड़ा में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया।
जिस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की शेरनी यानि ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों की आकाँक्षाओं पर खरा उतरने में विफल रही हैं, इसलिए तृणमूल के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ‘जन कल्याण’ के लिए काम कर रही है और ममता बनर्जी सरकार बंगाल में ‘भतीजा कल्याण’ की दिशा में काम कर रही है।