2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर आएंगे। वही पीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। मेला मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी। सभा को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रदेश में प्रधानमंत्री का आना मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए प्रसन्नता की बात है। यहां वे नई सौगात लेकर आएंगे। सभा में एक लाख लोग शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के दौरे की हो रही तैयारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों से समीक्षा की।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी अपना काम शुरू कर दिया। ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार कर लिया है। इसी के चलते आज अलग-अलग हिस्सों से फोर्स ग्वालियर आएगा। वही एसपीजी की टीम ने भी ग्वालियर में डेरा डाला है।
पुलिस कंट्रोल रूम में एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में एक फैक्ट्री लगाने के घोषणा के साथ-साथ लाडली बहन और उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने जैसी सौगातों को भी समर्पित करेंगे। इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग खाघ विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया गया था।