लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में बिगुल फूंका है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में आम सभा को संबोधित किया है। प्रधान मंत्री ने टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। संदेशखाली का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि वहां की बहनों के साथ गलत हुआ है, इंडिया गठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है। उन्होनें कहा टीएमसी सरकार ने गरीबों को पक्के घर नही देने दिए।
इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर शांत
पीएम मोदी ने कहा कि हर चोट का जवाब वोट से देना है। आज पश्चिम बंगाल की जनता अपनी सीएम ‘दीदी’ से पूछ रही हैं कि क्या कुछ लोगों का वोट संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार से ज्यादा महत्वपूर्ण है? INDI गठबंधन के सभी कद्दावर नेता संदेशखाली घटना पर चुप थे। इंडी गठबंधन के नेता गांधीजी के तीन बंदरों की तरह थे। कांग्रेस प्रमुख ने कहा- ‘अरे छोड़ो, बंगाल में तो ये सब चलता रहता है।
उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ क्या किया है। पूरा देश गुस्से में है। संदेशखाली में जो हुआ उससे राजा राम मोहन राय (समाज सुधारक) की आत्मा को दुख हुआ होगा। एक टीएमसी नेता ने सारी हदें पार कर दीं। राज्य में भाजपा नेताओं ने यहां की महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए लड़ाई लड़ी। कल, पुलिस को उन्हें (टीएमसी नेता शेख शाहजहां) गिरफ्तार करना पड़ा।