देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार यानी 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहला मौका है। करीब 4 साल बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर दौरे पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 5000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। आज प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,’अब वेड इन इंडिया के तहत लोग यहां शादी करने आएं। साथ ही यहां फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है।’
‘जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक’
आज पीएम मोदी ने कहा,’जम्मू कश्मीर केवल एक प्रदेश नहीं है। जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का एक प्रतीक होता है। इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर ही विकसित भारत की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि नया कश्मीर तेजी से विकास कर रहा है।
‘युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे’
मोदी ने आगे कहा,’युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। इसी नए कश्मीर का सपना हमने देखा था। मैं इस प्यार का कर्ज चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।’ इसके साथ पीएम मोदी ने कहा, धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास, ये अनुभूति शब्दों से परे है। प्रकृति का ये अनुपम स्वरूप, ये हवा, ये वादियां, ये वातावरण और उसके साथ आप कश्मीरी भाई-बहनों के प्यार के लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।