मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आखिरी दिन होने के बाद भी गरमा गरम बहस छिड़ी। बारी बारी से सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बात रख रहे हैं। विपक्ष पहले दिन से ही प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा मामले में अपनी बात स्पष्ट रखी।
विश्वास प्रस्ताव पर मोदी का जवाब
पीएम मोदी ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला। मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कई बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे। उनके कल्याण भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन विपक्ष को इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है। विपक्ष के आचरण व्यवहार से यह सिद्ध होता है कि उनके लिए देश से अधिक दल है। उनके लिए देश मायने नहीं रखता है दल मायने रखता है और देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है बल्कि आपको सत्ता की भूख सवार है।
#WATCH | Hindustan Aeronautics Limited (HAL) recorded its highest-ever revenue. Despite their (opposition’s) allegations, HAL has emerged as the pride of the country. They said many things about LIC that the money of the poor will sink but today LIC is getting stronger. ‘Share… pic.twitter.com/dH2eOoGuk9
— ANI (@ANI) August 10, 2023
उन्होंने कहा विपक्ष के लोगों को एक वरदान मिला हुआ है, कि जिसका भी यह लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया।
पीएम मोदी ने आगे कहा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू दर्ज किया। विपक्ष के आरोप के बावजूद एचएएल देश का गौरव बनकर उभरा है। विपक्ष एलआईसी के बारे में कई बातें कहता है कि गरीबों का पैसा डूब जाएगा लेकिन आज एलआईसी मजबूत हो रही है।।