पीएम मोदी ने की स्वसहायता समूहों के सदस्यों से मुलाकात, कई विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

Share on:

कच्छ। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किसानों और एक स्थानीय स्वसहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की। बता दे कि, विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के सिलसिले में एकदिवसीय दौरे पर धोर्डों गांव पहुंचे मोदी से मिलने वाले अधिकांश किसान पंजाबी थे जो यहां बस गए हैं। परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए इस सीमावर्ती जिले में आयोजित कार्यक्रम के इतर प्रधानमंत्री की किसानों और स्वसहायता समूहों के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात हुई। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे।

वही, प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान कच्छ में बसे पंजाब के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ स्थानीय कृषकों की भी बातें सुनीं। ये सिख किसान भारत-पाक सीमा के निकट इलाकों में खेती कर अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं। वही, राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारी किसानों में अधिकांश पंजाब और हरियाणा के हैं। ऐसे में पीएम मोदी की मुलाकात इन किसानों से हुई।

साथ ही पीएम मोदी ने एक स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी संवाद किया। बता दे कि, इससे पहले उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। परियोजनाओं में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क भी शामिल है, जिसकी स्‍थापना भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास खावड़ा गांव में की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खारे पानी को साफ करने के संयंत्र, सरहद डेरी के पूरी तरह स्‍वचालित दुग्‍ध प्रसंस्‍करण संयंत्र और पैकिंग संयंत्र का भी शिलान्यास किया।