PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, लॉन्च किया सरकारी योजनाओं का ऐप

ashish_ghamasan
Published on:

रीवा। प्रधानमंत्री मोदी आज तीसरी बार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर आए हैं। रीवा पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचे, जहां से वह रीवा के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी रीवा में एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। PM मोदी ने वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। साथ ही उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया। रीवा में सबसे पहले PM ने पंचायती राज और ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी। इसमें सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रीवा-इतवारी ट्रेन समेत तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएं कर रवाना किया और रीवावासियों को तीन नई ट्रेनों रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात दी। साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं का ऐप भी लॉन्च किया है। PM मोदी ने यहां से 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रीवा में मोदी का यह तीसरा दौरा है।

Also Read – रीवा पहुंचे PM मोदी, CM शिवराज ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर किया स्वागत, देखें वीडियो

रीवा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर समूचे विंध्य में हाई अलर्ट है। रीवा आने वाले सभी रास्ते सील, रेड और नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिए है। PM मोदी आज रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।