रीवा पहुंचे PM मोदी, CM शिवराज ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर किया स्वागत, देखें वीडियो

Share on:

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल यानी आज एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज तीसरी बार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर आए हैं। रीवा पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचे, जहां से वह रीवा के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पीएम मोदी रीवा में एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। रीवा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर समूचे विंध्य में हाई अलर्ट है। रीवा आने वाले सभी रास्ते सील, रेड और नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिए है। PM मोदी आज रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

Also Read –

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह रीवा दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे।