परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से रूबरू हुए PM मोदी, कहा – परीक्षा को त्योहार की तरह देखें

Mohit
Published on:

आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया है. इस ख़ास अवसर पर दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए. इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह थी कि इसमें देश के कई अलग-अलग जगहों से छात्रों को पीएम मोदी से सवाल पूछने का मौका भी मिला.

यह भी पढ़े – चैत्र नवरात्रि पर इन 2 राशियों को होगा बड़ा लाभ, बदल जाएगी किस्मत

इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, यह सबसे प्रिय कर्यक्रम है उनका. उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा कि कोरोना की वजह से वह किसी से मिल नहीं पाए. उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है. त्योहारों के बीच में एग्जाम भी होते हैं. इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते. लेकिन अगर परीक्षा को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं.”

यह भी पढ़े –  Indore : गर्मी बढ़ने के बाद तालाबों का जायज़ा लेने पहुंचे जलकार्य प्रभारी, सोशल मीडिया पर बताया स्टेटस

आयुर्वेद चिकित्सकों के देश के सबसे बड़े मंच ‘निरोगस्ट्रीट'(NirogStreet) की ख्याति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने निरोगस्ट्रीट के कार्यों की सराहना की और अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उन्होंने बाकायदा संस्थान का नाम लिया. उन्होंने निरोगस्ट्रीट का नाम लेते हुए कहा कि आयुर्वेद हेल्थकेयर इकोसिस्टम में निरोगस्ट्रीट एक अनूठा कॉन्सेप्ट है. इसका टेकनोलॉजी आधारित प्लेटफ़ॉर्म , दुनिया-भर के आयुर्वेद डॉक्टरों को सीधे लोगों से जोड़ता है. 50 हजार से अधिक प्रैक्टिसनर इससे जुड़े हुए हैं.