Indore News : क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले और साफ-साफ में 5 बार खिताब जीत चुके इंदौर शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट (Bio CNG Plant) का शुभारंभ हो रहा है। इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वर्चुअल लाकार्पण कर रहे हैं। क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले और साफ-साफ में 5 बार खिताब जीत चुके इंदौर शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ हो रहा है। इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल लाकार्पण कर रहे हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित प्रदेश के तमाम नेता मौजूद हैं। बता दें कि इंदौर में आस से 8 साल पहले जिस जगह पर कचरे का पहाड़ लगता था, अब वहां पर कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है।
पीएम ने कहा- इस प्लांट से हमारी धरती का कायाकल्प होगा
गोबर धन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा अब बेसराहा मवेशियों से होने वाली परेशानी भी इस तरह के गोबर धन प्लांट से कम हो जाएगी। इस प्लांट से सीएनजी के साथ ही 100 टन जैविक खाद भी रोज निकलेगी। पीएम ने कहा-सीएनजी से प्रदूषण कम होगा। सभी को जीवन जीने में सुविधा बढ़ेगी। हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा। हमारी धरती का कायाकल्प होगा।
बेसहारा पशुओं की इससे होगी दिक्कत खत्म –
प्रधानमंत्री ने कहा-अब तो शहरों में ही नहीं, देश के गांवों में भी हजारों की संख्या में गोबरधन बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनसे हमारे पशुपालकों को गोबर से भी अतिरिक्त आय मिलनी शुरु हुई है। गांव-देहात में किसानों को बेसहारा पशुओं से जो दिक्कत होती है, वो दिक्कत भी इसके कारण कम हो जाएगी।
Read More : अब पेंशन में आपको मिलेगी बड़ी मदद, इस योजना से होगा इतने रुपए का फायदा
पीएम मोदी ने कहा-इंदौर कचरे से कमाल कर दिया –
पीएम ने इंदौरवासियों की तारीफ करते हुए कहा-हाल ही में वाटर प्लस होने की उपलब्धि हासिल की है। यह शहर और यहां के कर्मठ लोग दूसरों राज्यों और शहरों के लिए प्रेरणा देने वाला है। भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर वाटर प्लस बने। ऐसी मेरी आशा है। आज भारत स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दे रहा है। पेट्रोलियम के लिए हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन अब हम बायो फ्यूल की तरफ बढ़ रहे हैं। इंदौर के जागरूक लोगों और यहां के टीम ने कूढ़े से किसा कमाल किया है यह देखा जा सकता है। यहां के लोगों की मेहनत और लगन स्वच्छ भारत को आगे ले जा रही है।
पीएम ने कहा-मैं सफाईकर्मियों के पैर धोए थे –
प्रधानमंत्री मोदी ने सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा-आज में इंदौर के साथ ही देशभर के लाखों सफाईकर्मियों को दिल से प्रणाम करता हूं। पीएम ने कहा-आप बहुत मेहनती हैं, सर्दी हो, गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड ही क्यों ना हो। लेकिन आपके कदम नहीं रुकते। ताकि अपना शहर साफ बना रहे। कोरोना के इस मुश्किल वक्त में भी आपने पत नहीं कितने लोगों का जीवन बचाया। पीएम ने कहा-मुझे याद है प्रयागराज में कुंभ के दौरान मैंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनकी कर्मठता को प्रणाम किया था। क्योंकि अभी तक कुंभों की चर्चा यहां आने वाले साधु-संतों के कारण होती थी। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब सीएम योगी के राज में कुंभ लगा और यहां की सफाई देखने लायक थी। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में रही।
इस प्लांट की गैस से 400 बसें चलेंगी –
बता दें कि इंदौर में बना एशिया के सबसे बड़ा बायो प्लांट अब नई कहानी लिखेगा। जिसे यहां के निगम प्रशासन और सरकार ने 150 करोड़ की लागत से बनाया है। जो गीले कचरे से 550 टन बायो सीएनजी रोज बनेगी। वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद हर भी तैयार होगी। इतना ही नहीं इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी, वहीं शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी।
Read More : बेहद खास है Hrithik Roshan का ब्लड ग्रुप, 2% लोगों में ही पाया जाता है, जानें फायदे
इस प्लांट से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में पहुंचा –
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उन्होने ही इस प्लांट का शिलान्यास कराया था। जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बन गया है। जिसका लोकार्पण भी उनके सामने और प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं। उनका कहना है क प्लांट लगने से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में आ जाएगा। वहीं इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहना है कि इंदौर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनका कहना है की स्वच्छता में नंबर बनाने के बाद वेस्ट टू वेल्थ यानी कचरा से कमाई करने वाल इंदौर एक नई उपलब्धि हासिल करने वाला पहला शहर बन गया है।
कचरे से होगी इंदौर को करोड़ों की कमाई –
एशिया के सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर की इनकम तो बढ़ाएगा ही, इसके अलावा शहर की यातायात परिवहन सुविधा में भी सुधार होगा। इससे शहर की हवा को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इस प्लांट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट कर करीब 8 करोड़ की इनकम हासिल करेगा। कचरे से इंदौर शहर अब पूरे 16 करोड़ हर साल कमाएगा।