बेहद खास है Hrithik Roshan का ब्लड ग्रुप, 2% लोगों में ही पाया जाता है, जानें फायदे

Ayushi
Published on:
hritik roshan

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपनी बेहतर एक्टिंग और लुक्स के लिए जाना जाता है। वह अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वहीं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में छाए हुए रहते हैं। एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे अभिनेता है जो धरती पर सबसे आकर्षक व्यक्तित्वों में से एक हैं। क्योंकि उनकी फिटनेस लोगों को उनकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। दरअसल, उन्हें उनकी फिटनेस के लिए सेक्सिएस्ट एशियन मेल का अवार्ड भी किया जा चुका हैं।

आपको बता दे, एक्टर की कमल की फिटनेस की तरह ही उनका ब्लड ग्रुप भी काफी ख़ास है। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे के अवसर पर ब्लड डोनेट किया जिसके बाद से ही वह सुर्ख़ियों में छाए हुए है। दरअसल, उनका सोशल मीडिया पर एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है जो सभी फैंस के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम कर रहा है। बता दे, एक्टर ने भी लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि ब्लड डोनेट करना किसी डोनर के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होता है।

Must Read : KVS Recruitment : देशभर के केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने ब्लड डोनेट करते हुए एक तस्वीर शेयर कर उसके साथ लिखा है कि मुझे बताया गया कि मेरा ब्लड ग्रुप बी-नेगेटिव (B-negative) है जोकि एक दुर्लभ प्रकार है। अस्पताल अक्सर इसकी कमी महसूस करते हैं। आज हम आपको बी-नेगेटिव को दुर्लभ क्यों माना जाता है और इसके क्या क्या फायदे है उनके बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है।

क्या खास है बी नेगेटिव ब्लड में –

यूके नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, आपका ब्लड ग्रुप आपके माता पिता के जीन पर निर्भर करता है। ऐसे में फिर भले ही आपका ब्लड ग्रुप खास हो या फिर आम हो लेकिन ये किसी के जीवन को बचाने और बेहतर बनाने के लिए बहुत जरुरी होता है।

इतना दुर्लभ है बी नेगेटिव ब्लड –

जानकारी के मुताबिक, 50 में से 1 डोनर में ही बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप पाया जाता है। ऐसे में ये सबसे दुर्लभ रक्त के रूप में जाना जाता है। दरअसल, ये केवल 2% लोगों के पास ही है। इसके मुकाबले 36% डोनर का ब्लड ओ पॉजिटिव है जो कि सबसे सामान्य प्रकार है।

आपको बता दे, ग्रुप बी और एबी के लोग बी नेगेटिव का ब्लड प्राप्त कर सकता है। 8 में से 1 व्यक्ति बी नेगेटिव डोनर से रेड ब्लड सेल्स ले सकते है। दरअसल, ये ब्लड ग्रुप उन लोगों की हेल्प करता है जिनका ब्लड बी निगेटिव, बी पॉजिटिव, एबी नेगेटिव और एबी पॉजिटिव है।

अब बात करें बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव ब्लड वाले लोगों की तो बी निगेटिव वाले लोग उन से ब्लड प्राप्त कर सकते हैं, जिनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव है।