कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- ‘एक निर्णायक मोड़’

Share on:

नई दिल्ली : आज देशभर में कोरोना महामारी को हारने के लिए मिली मंजूरी को लेकर बहुत ही ख़ुशी का माहौल है। जी हां! दरअसल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई (DCGI) वीजी सोमानी ने दो स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आज रविवार को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ डीसीजीआई ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ‘कोविशिल्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को एक साथ मंजूरी दी गयी है। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश हो गया है, जिसने एक साथ दो वैक्सीन को मंजूरी दी है।

दोनों स्वदेशी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी। साथ ही चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों समेत कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1345619992226631680

पीएम ने कहा कि ”एक उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक निर्णायक मोड़! डीसीजीआई ने भारत के सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए स्वस्थ और कोविड मुक्त देश के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। भारत को बधाई. हमारे मेहनती वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तनकर्ताओं को बधाई।”

इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि ”हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गयी है, वे भारत में बने हैं! हमारे वैज्ञानिकों की उत्सुकता दर्शाती है कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के मूल में देखभाल और करुणा है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1345620145822076928

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ”हम चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सभी कोरोना योद्धाओं के उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपना आभार दोहराते हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने के लिए सदा आभारी रहेंगे।”