PM मोदी इस शख्स की साइन के बिना नहीं कर सकते रैली! ये है नियम

Share on:

भोपाल : आज पीएम मोदी भोपाल दौरे (PM Modi Bhopal visit) पर आए हुए है। वह करीब 12.30 बजे स्टेट हैंगर आए और फिर जंबूरी मेडम के कार्यकर्म में शामिल होने सीएम शिवराज (CM Shivraj) के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले आदिवासियों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। फिर बाद में भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को नमन किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां लोक नृत्य भी पेश किया गया। प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रमुख होते हैं, यही वजह है कि उनकी सुरक्षा के साथ -साथ उनका स्वागत भी बेहद खास होता है।

बता दें जहां पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए है अलर्ट जारी किए जाते है, वहीं उनके हैलीपेड से लेकर सभा स्थल तक भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होते हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें इन सभी में एक शख्स ऐसा भी होता है, जिसकी इजाजत के बिना पीएम मोदी या अन्य कोई बड़ा राजनेता सभा या रैली (rally) नहीं कर सकता है। बता दें जब तक यह शख्स इजाजत नहीं देता तब किसी भी तरह की रैली या सभा नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़े – पीएम मोदी ने कहा- “पूरे देश में हर साल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती”

दरअसल, जहां भी प्रधानमंत्री, या अन्य किसी बड़े नेता की सभा या रैली होती है, तो उसके लिए जिले के प्रमुख अधिकारी यानि कलेक्टर या डीएम से इजाजत लेना जरुरी होता है। क्योंकि इन नेताओं की सभा या रैली के लिए कई तरह की तैयारियां करनी होती है। ऐसे में जिला प्रशासन को भी पहले से तैयारी करनी पड़ती है। बता दें प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से कलेक्टर या डीएम से सभा के लिए इजाजत के लिए आवेदन भेजा जाता है, जिसे कलेक्टर की अनुमति के मिलने के बाद ही सभा या रैली का आयोजन किया जाता है।