विजयदशमी का त्योहार पूरे देश भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में हर जगह रावण का पुतला दहन किया जा रहा है। इसके चलते इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रावण दहन’ में शामिल होने के लिए द्वारका सेक्टर-10 पहुंचे। #Dussehra pic.twitter.com/CcWGJQ2URA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
दिल्ली के द्वारका रामलीला मैदान में चार पुतले लगाए गए हैं। रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के अलावा एक पुतला और लगाया गया है जो महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही रावण के पुतले का दहन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले भगवान श्री राम की पूजा की। फिर मोदी ने भगवान राम की आरती उतारी। इसके अलावा पूजा स्थल पर मौजूद पुजारी ने पीएम मोदी को कलावा भी बांधा। पीएम मोदी कुछ देर बाद रावण का दहन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है – PM मोदी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि मैं समस्त भारतवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह अत्याचारी रावण पर भगवान श्री राम के विजय का पर्व है। हम इसी भावना के साथ हर वर्ष रावण दहन करते हैं। यह पर्व हमारे लिए संकल्पना का पर्व है। अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है।
PM Shri @narendramodi attends Dussehra celebrations in Dwarka, New Delhi. https://t.co/QgmL1dgUiR
— BJP (@BJP4India) October 24, 2023