लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी (PM in Varanasi) काशी पहुंच चुके है और यहां उनका काशीवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि, आज पीएम मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी में 3 किमी का रोड शो निकालेंगे जिसकी शुरुआत हो गई है। इस रोड शो की शुरुआत पीएम मोदी (PM in Varanasi) ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी का यह 3 किमी लंम्बा रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा और जहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।
ALSO READ: Vastu Tips : घर की इन दिशाओं में कभी नहीं लगाएं ये पेड़-पौधे, हमेशा पैसों की रहती है तंगी
उल्लेखनीय है कि, यूपी के वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में पीएम मोदी रोड शो करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपनी इस कोशिश में बिलकुल भी कसर नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि, इस रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर हिस्सा लिया है। रोड शो में कई लोग एकत्रित हुए है जिससे देख कर लग रहा है कि, पीएम मोदी अपनी कोशिश में कामयाब हो रहे है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi's roadshow as a part of campaigning for the last phase of Uttar Pradesh Assembly elections, in Varanasi, draws huge crowds of people
Last phase of polling in Uttar Pradesh Assembly elections is on 7th March. pic.twitter.com/LsNFkwqmPI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
वहीं वाराणसी में पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते दिखे और ख़ास बात यह रहीं कि इस रोड शो में भगवान श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है। इस रोड शो में पीएम मोदी का लुक भी देखने लायक है। सिर पर भगवा टोपी पहने मोदी ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिए है और इस रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।