ऑक्सीजन सिलेण्डर से नहीं पौधों से ही मिलता है, औषधीय पौधों का रोपण बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक पहल कर किया पौधरोपण

Suruchi
Published on:

इंदौर। स्वास्थ ही जीवन है, जीवन का आधार है.और बिना पौधों के, जीवन ही बेकार है. पौधे हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसी मैसेज के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इन्दौर भ्रमण पर आये श्रीकृष्णाय देसी गौ रक्षा शाला, हरिद्वार के संचालक स्वामी ऋषभ देवानन्द व स्वामी हरिओमानन्द ने एडवांस योग एण्ड नेचुरोपैथी हाॅस्पिटल परिसर में स्थित प्राकृतिक उद्यान में औषधीय पौधों का रोपण किया। स्वामीजी ने बताया कि, ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर औषधियों के निर्माण तक में इन पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठत होम्योपैथिक चिकित्सक व केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डाॅ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि, प्राचीन सभ्यताओं में भारत औषधीय पौधों के समृद्ध भंडार के रूप में जाना जाता है। भारतीय वनों में औषधीय और सुगंधित पौधों का प्रमुख भंडार है, जिन्हें बड़े पैमाने पर दवाओं और सुगंधित उत्पादों के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में एकत्र किया जाता है। भारत में आयुष प्रणालियों में लगभग 8,000 हर्बल उपचारों को संहिताबद्ध किया गया है। आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और लोक (आदिवासी) औषधियाँ स्वदेशी औषधियों की प्रमुख प्रणालियाँ हैं। इन पद्धतियों में आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा भारत में सबसे अधिक विकसित और व्यापक रूप से प्रचलित हैं।

Read More : Shoaib से शादी के पहले Dipika Kakar बन गई थी फैजा, सोशल मीडिया पर पुराना वेडिंग कार्ड अब हो रहा वायरल, सामने आई ये बड़ी वजह

हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अनुमान लगाया कि दुनिया भर में 80 प्रतिशत लोग अपनी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों के लिए हर्बल दवाओं पर निर्भर हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लगभग 21,000 पौधों की प्रजातियों में औषधीय पौधों के रूप में उपयोग किए जाने की क्षमता है।

Read More : राष्ट्रपति मुर्मू ने दुश्मन देशों को दिया कड़ा संदेश, सुखोई फाइटर जेट से भरी उड़ान, देखें वीडियो

उन्होंने ने बताया कि, ऑक्सीजन सिलेण्डर से नहीं बल्कि इन पेड़-पौधों से मिलती है, जो सृष्टि में विद्यमान समस्त प्राणियों के अस्तित्व का मूल कारण है। औषधीय पौधे कफ एवं वात का शमन करने, पीलिया, आँव, हैजा, फेफड़ा, अण्डकोष, तंत्रिका विकार, दीपन, पाचन, उन्माद, रक्त शोधक, ज्वर नाशक, स्मृति एवं बुद्धि का विकास करने, मधुमेह, मलेरिया एवं बलवर्धक, त्वचा रोगों एवं ज्वर आदि में लाभकारी होते हैं।