Shoaib से शादी के पहले Dipika Kakar बन गई थी फैजा, सोशल मीडिया पर पुराना वेडिंग कार्ड अब हो रहा वायरल, सामने आई ये बड़ी वजह

Simran Vaidya
Published on:

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और सिमर धारवाहिक से सबके दिलों में जगह बनाने वाली दीपिका उर्फ फैजा ने अपने सीरियल के ही को स्टार शोएब इब्राहिम से दूसरे सम्प्रदाय में शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन तक कर लिया था। इसी कड़ी में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंनेअपने प्यार को मुकाम देने के लिए अपना धर्म तक बड़ा लिया। इन दोनों के अलावा और भी कई सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हे अपने प्रेम के लिए अपना रिलीजन बदलना पड़ा। इस सूची में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर भी शामिल हैं। जिन्होंने अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया। ऐसी ही एक एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) हैं। दीपिका ने शोएब इब्राहिम से ईयर 2018 में शादी की थी। शादी के बाद ये दोनों फिलहाल अपने आने वाले बेबी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान दीपिका और शोएब की शादी का वेडिंग कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वेडिंग कार्ड में दीपिका का वास्तविक नाम नहीं बल्कि उनका परिवर्तित नाम डाला हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IBRAHIM FAMILY (@ibrah.imfamily)

Also Read – आज शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, व्यापार में होगी मनचाही तरक्की, होगी धन की वर्षा

केवल नाम किया था परिवर्तित

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ और टीवी के चर्चित अभिनेता शोएब की वेडिंग को लगभग 5 वर्ष हो गए थे। जिस समय इन दोनों ने वेडिंग की थी उस दौरान ऐसी खबरें आ रही थीं कि दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया है, और इस्लाम कबूल कर लिया हैं लेकिन उनके स्पोक्स पर्सन ने कहा था कि दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तित नहीं किया है अपितु दीपिका ने केवल अपना नाम अपने शादी के कार्ड के लिए फैजा रखा है और वो अपने नाम के आगे इब्राहिम जोड़ेंगी।

खूब वायरल हो रहा ये पुराना वेडिंग कार्ड

dipika

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का वेडिंग कार्ड खूब वायरल हुआ था। दीपिका ने ये शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में की थी। इस वेडिंग में पूरे गांव के लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें, दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। दीपिका आए दिन वो सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी की चमक साफ नजर आ रही है। प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देने के बाद से ही दीपिका ने बताया था कि वो मिसकैरिज के दर्द से भी गुजर चुकी है। इसी कारण से उन्होंने प्रेग्नेंसी के कुछ समय बाद ये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की थी।