सचिन-राहुल की मुलाकात में खुल कर हुई बातचीत, कांग्रेस के हित में काम करेंगे पायलट

Share on:

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का सियासी संकट अब ख़तम होता नजर आ रहा है। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आलाकमान ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई।

साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। सचिन पायलट ने राहुल गांधी से और विस्तार से अपनी शिकायतों को व्यक्त किया।’ वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट और राहुल के बीच स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई है। सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।

वही कांग्रेस के हवाले से कहा गया है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि एआईसीसी सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी और उसके बाद एक उचित प्रस्ताव पर पहुंचेगी।

साथ ही  कांग्रेस के असन्तुष्ट नेता सचिन पायलट राष्ट्रीय महासचिव बन सकते हैं।बड़े राज्य का प्रभार दिया जाएगा।राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत दिल्ली वापस आएंगे और सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। फिलहाल पायलट समर्थकों को बड़ा मंत्रालय दिया जाएगा और संगठन में भी पायलट के लोग महत्वपूर्ण पदों पर रहेंगे।