भोपाल से चला संदेश-शिवराज के कार्यक्रम में रहे शारीरिक दूरी

Share on:

 

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल इंदौर यात्रा के दौरान कार्यक्रम में आने वाले लोग शारीरिक दूरी का पालन करें, इसके लिए खासतौर से मुख्यमंत्री सचिवालय से इंदौर के अफसरों को संदेश मिला है कि कोशिश करें ज्यादा भीड़ ना हो।

शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर बारह बजे बाद इंदौर आएंगे। उसके बाद वह सबसे पहले निर्वाणा गार्डन में आयोजित पानी की टंकी के कार्यक्रम में जाएंगे। वहीं पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाई जा रही है। सांवेर क्षेत्र का कार्यक्रम होने के कारण यहां तुलसी सिलावट भीड़ जुटा रहे हैं। वैसे यह कहा जा रहा है कि जितने लोग गार्डन में आएंगे, उतने ही लोगों को बुलाया जाएगा। लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम होने से प्रशासनिक अफसरों को भी इस बात पर भरोसा नहीं है की भीड़ नहीं होगी।

मुख्यमंत्री के आने और जाने और मंच पर रहने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन प्रशासन कराएगा। उसके अलावा नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड वाले कचरे से गैस बनाने के कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं होगी। यहां फालतू लोगों को नहीं बुलाया गया। उसके अलावा सुपर हॉस्पिटैलिटी सेंटर में भी भीड़ नहीं होगी। एक और कार्यक्रम कोरोना काल के दौरान सामाजिक संगठनों ने जो काम किया है, उनका अभिनंदन मुख्यमंत्री करेंगे।

पहले कार्यक्रम लाभ मंडपम में था। उसे अब अभय प्रशाल में कर दिया है, ताकि शारीरिक दूरी के साथ लोगों को दूर-दूर बैठाया जाए। यहां पर कुछ संस्थाओं के पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा ने बनाया है लेकिन गेर राजनीतिक संस्था के नाम पर इसका आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री किस कार्यक्रम में कब जाएंगे इसका फैसला आज दोपहर तक हो जाएगा। वैसे अफसर चाहते हैं कि सबसे पहले सुपर हॉस्पिटैलिटी सेंटर स्पेशलिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पहुंचे।