Numerology 31 October : इन मूलांक वाले जातकों को कारोबार में मिलेगी अपार सफलता, होगी रोजगार की प्राप्ति, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 31 October : नए महीने के कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हम जानेंगे अंक ज्योतिष के सितारे। साथ ही आज क्या कहने वाले हैं। इन मूलांक वाले जातकों का भविष्यफल जिससे आपके करियर को मिलेगी नई उड़ान एवं गति।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को कारोबार में मिलेगी अपार सफलता। जिसके चलते आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए नजर आएंगे। आज का दिन आपको वो तमाम तरह के सुख प्रदान करेगा जिसके आप वास्तव में हकदार हैं। आज आपको बाहर घूमने के लिए कंपनी की तरफ से कोई अच्छा पैकेज जरूर मिल सकता हैं। जिसका लाभ आप भलीभांति उठाने वाले हैं। आज आपको होगी रोजगार की प्राप्ति, इन मूलांक वाले जातकों को कारोबार में मिलेगी अपार सफलता।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों के जीवन में आएंगे धन लाभ के अनेकों अवसर। आप पर कहीं से अचानक धन की ताबड़तोड़ बारिश हो सकती हैं। जिससे आपको धन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और आपको अनैतिक कार्य भी नहीं करना पड़ेंगे। जिसके कारण आप पर कोई संकट आए इसलिए स्वयं को हमेशा भाग्यशाली और काबिल समझ कर निरंतर कार्य करते रहो जिससे आपके जीवन में चल रही पैसों से जुड़ी परेशानियों का निराकरण हो सके।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद ज्यादा शुभ और मंगल रहने वाला हैं। क्योंकि आपका स्वामित्व लोगो पर एक गहरी छाप छोड़ता हैं। लेकिन फिर भी आप कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से पहले किसी समझदार व्यक्ति की राय जरूर लें। बिना सोच विचार कर किसी भी नतीजे पर न जाएं। स्वयं पर विश्वास रख कर ही कोई नया कार्य प्रारंभ करें। अतः आपको बड़ा नुकसान हो सकता हैं। बनेंगे रुके हुए सभी कार्य।