‘मैं कोरोना वालंटियर’ अभियान अंतर्गत वॉलिंटियर्स कर रहे लोगों को जागरूक

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : नगर व समस्‍त विकासखंड में ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें मास्‍क लगाने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने, दो गज की दूरी का पालन करने, घरों से बाहर न निकलने हेतु घर-घर जाकर पीए सिस्‍टम के माध्‍यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है तथा कई संस्‍थाओं एवं वालेंटियर द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट तथा राशन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्‍ट अंतर्गत सर्दी, खांसी एवं बुखार के प्रथम लक्षण वाले लोगों का सर्वे कर उन्‍हें दवाई वितरित की जा रही है।

जनअभियान परिषद के तत्‍वाधान में वार्ड-23 में विश्‍वास फाउंडेशन के माध्‍यम से भोजन पैकेट का सतत वितरण किया जा रहा है, जिसमें संस्‍था के संयोजक अश्विन शास्‍त्री, निलेन्‍द्र निगम, लोकेश कोरी एवं शिवशंकर भटट का विशेष योगदान है। बसंत विहार कालोनी राम मंदिर में संस्‍था देवी अवंतिका सामाजिक एवं जनकल्‍याण समिति की करूणा शितौले, राजेन्‍द्र परब, करणसिंह परमार, सुनीलजी द्वारा जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, उनका वैक्‍सीनेशन करवाया जा रहा है। कोरोना वालेंटियर प्रेम गेहलोत द्वारा लोगों को वैक्‍सीनेशन हेतु प्रेरित कर वैक्‍सीनेशन सेंटर पर लाकर उन्‍हे टीका लगवाया जा रहा है। संस्‍था हर हर महादेव भक्‍त मंडल मालीपुरा के कोरोना वालेंटियर रूपनारायण पटेल एवं भगवानसिंह चौहान द्वारा कोरोना महामारी के चलते रामी गुजराती समाज धर्मशाला में मोबाइल वेक्‍सीन युनिट से 45 प्‍लस के लोगों को जागरूक कर वैक्‍सीनेशन करवाया गया। जूना सोमावारिया में कोरोना वालेंटियर मनोज मेहता अमजद खान, फिरोज खान एवं निजामउददीन हाशमी द्वारा वैक्‍सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

विकासखंड खाचरौद में जनअभियान परिषद से संबंधित लक्‍की शिक्षण समिति के सुरेश माली नागदा नगर एवं ग्राम भीमपुरा, खजुरिया एवं भगतपुरी में 5000 मास्‍क वितरण किया गया है। ग्राम भीमपुरा ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति के वॉलेंटियर द्वारा ग्राम में लोगों का सर्वे कर सर्दी, खांसी बुखार के प्रथम लक्षण वाले लोगों को दवाई वितरण की गई। ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति सूरजाखेडी के सदस्‍य भरत मकवाना एवं अन्‍य सदस्‍यो द्वारा मास्‍क वितरण, रोको टोको अभियान, वैक्‍सीनेशन हेतु जागरूक किया जा रहा है। ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति सरवना उन्‍हेल में घनश्‍याम चौधरी, संतोष राठौर, जितेन्‍द्र पांचाल द्वारा मास्‍क वितरण, रोको टोको अभियान एवं वैक्‍सीनशन हेतु लोगों को जागरूक कर वैक्‍सीन लगवाया जा रहा है।

विकासखंड महिदपुर के कोरोना वालेंटियर द्वारा मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान अंतर्गत जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिदपुर नगर में सर्दी, खांसी, बुखार के प्रथम लक्षण वाले लोगों को दवाई वितरण किया जा रहा है। ग्राम लसुडिया मंसूर में कोरोना वॉलेंटियर रामगोपाल जोशी एवं सुमेरसिंह द्वारा ग्राम में कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को मास्‍क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने, वैक्‍सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा हैा

विकासखंड घट्टिया में ग्राम उंटेसरा में श्री लखन शर्मा द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर लोगों को वैक्‍सीनेशन, मास्‍क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम उज्जैनिया के कोरोना वालेंटियर गोपाल मालवीय द्वारा मास्क पहनने और दूरी बनाये के रखे, हाथों को बार बार धौने, सैनेटाइर करने वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।

विकासखंड बडनगर में ग्राम उंटवास में मैं कोरोना वालेटियर मुकेश शर्मा, यतीन्‍द्र शर्मा द्वारा घर घर जाकर पायलेट प्रोजक्‍ट अंतर्गत ग्राम का सर्वे कर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को दवाई का वितरण किया गया। बड़नगर में मैं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स लोगों को वैक्‍सीनेशन, मास्‍क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।