सर्दियों में हीटर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना एक गलती पड़ेगी भारी, जा सकती है जान

Share on:

सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। सुबह के समय कोहरा तो शाम को शीतरलहर का कहर उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। बता दें कई लोग रूम हीटर की आरामदायक गर्मी में आराम को ढूंठते रहते हैं। हालांकि हीटर ठंड से राहत तो देते हैं, लेकिन ये दुर्घटनाओं को रोकने और एक आरामदायक और सुरक्षित वातावरण की गारंटी के लिए इनका सुरक्षित रूप से उपयोग करना चाहिए है। यहां रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में बताएंगे। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सुबह सर्दियों शुरू होते ही घरों में हीटर का इस्तेमाल भी शुरू होने लग जाता है। लेकिन कभी कभी घरों में इस्तेमाल होने वाला यही हीटर बड़ी मुसीबत को दावत दे देता है।

डॉक्टर रितु गर्ग ने बताया 

वाराणसी के संतुष्टि हॉस्पिटल की डायरेक्टर और जानी मानी डॉक्टर रितु गर्ग ने बताया कि लगातार रूम हीटर के इस्तेमाल से कमरे का मॉइस्चर कम हो जाता है जिससे आंखों में ड्राइनेस की समस्या के साथ मुंह और नाक भी सूखने लगते है। कभी कभी इससे लंग्स में समस्या भी होती है। इसलिए जिस भी कमरे में लगातार हीटर का इस्तेमाल हो रहा हो वहां बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखना चाहिए, जिससे कमरे का मॉइस्चर कम ना हो।

बच्चों और पेट डॉग्स को रखें दूर

इसके अलावा हीटर से बच्चों और घर में पल रहे पेट कुत्तो को भी दूर रखना चाहिए। जिससे कोई दुर्घटना न हो। खासकर इस समय बाजार में कई ऑटोमेटिक हीटर भी हैं, जो कुछ समय बाद बंद हो जाते है वैसे ही हीटर का प्रयोग घरों में करना चाहिए।

पूरी रात न चलाएं हीटर

इन सब के अलावा सर्दियों की रात में बंद कमरे में कभी भी पूरी रात हीटर नहीं जलाकर सोना चाहिए। जबकि रात के समय जब कमरे का तापमान आपके शरीर के अनुकूल हो जाए तो उसे बंद कर देना चाहिए।