इंदौर 13 जनवरी 2021 : – एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के प्रेसिडेंट डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि मध्य भारत का सबसे बड़ा रनिंग फेस्टिवल “पाथ इंदौर मैराथन” का इस इस साल सातवें वर्ष में प्रवेश हो रहा है।
पाथ इंदौर मैराथन 3 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार यह रन दो भागों में आयोजित की जाएगी पहला वर्चुअल रन और दूसरा ग्रुप रन ।
पार्टिसिपेट करने के लिए सभी प्रतिभागियों को http://www.indoremarathon.in पर जा कर रजिस्टर करना रहेगा।
पाथ इंदौर मैराथन तीन केटेगरी में होगी, 5km, 10km aur 21km. तीनो केटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 300 रखा गया है .
सभी प्रतिभागयों को टीशर्ट और ऑनलाइन सर्टिफिकेट के अतिरिक्त एक मैडल भी मिलेगा जिस पर रनर का नाम होगा l
वर्चुअल रन – पंजीयन कराने के बाद वर्चुअल रन में रनर, 3 फरवरी से 7 फरवरी के बीच किसी भी स्थान पर किसी भी समय दौड़ कर अपना डाटा अपलोड कर सकेंगे
रियल रन – एक्चुअल रन ( रियल रन) को इस बार एक दिन, एक स्थान, और एक ही समय पर आयोजित करने की बजाय 5 दिन तक, 7 स्थानों पर रखा गया है। एक्चुअल रन करने के लिए प्रतिभागी अकादमी ऑफ़ इंदौर मैराथन द्वारा संचालित ट्रेनिंग अकादमी में कोच द्वारा दिए गए समय पर जा कर दौड़ सकेंगे। उल्लेखनीय है की अकादमी द्वारा इंदौर में 4 अलग अलग मैदानों पर, नेहरू स्टेडियम, अटल खेल संकुल, मल्हार आश्रम और दशहरा मैदान पर ट्रेनिंग दी जाती है। इंदौर के अतिरिक्त, देवास उज्जैन और महू में भी free ट्रेनिंग दी जाती है .
रनर्स क्लीनिक ट्रेनिंग अकैडमी के कोच द्वारा निर्धारित मार्ग पर सुबह 6 से 9.30 के मध्य दौड़ना रहेगा। एकेडमी द्वारा प्रशासन द्वारा स्वीकृत संख्या को ध्यान में रखकर यह ग्रुप रन आयोजित की जाएगी।
जो रनर्स वर्चुअल कैटेगरी में दौड़ेंगे उनके मेडल और टीशर्ट उनको कोरियर द्वारा पहुंचा दी जाएगी। जो रनर्स ग्रुप रन में दौड़ेंगे वे उनका मैडल और टीशर्ट कोच से प्राप्त कर सकते हैं या कूरियर से भी मंगवा सकते हैं
सचिव विशाल मुदगल ने बताया कि अकादमी ऑफ़ इंदौर मैराथन ने पाथ इण्डिया के साथ मिलकर इस आयोजन के माध्यम से स्पोर्ट्स इंजरी रिलीफ फण्ड बनाया है, जिससे एकत्र की गयी राशि को खिलाड़ियों को किसी भी खेल के दौरान होने वाली इंजरी के इलाज को सुगम बनाने की लिए उपयोग किया जाएगा
इस फण्ड के लिए अंशदान हेतु इंदौर मैराथन की वेबसाइट पर ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है
वॉकिंग जोगिंग और रनिंग से इम्यूनिटी सबसे ज्यादा मजबूत होती है इसीलिए एकेडमी द्वारा इस बार पाथ इंदौर मैराथन की थीम “Overrun Yourself Overrun Corona ” रखी गई है ताकि समाज को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम की लिए प्रेरित किया जा सके