भारत के लिए पाकिस्तान ने बनाया गेम प्लान, प्लेइंग-11 का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Deepak Meena
Published on:

IND vs PAK : एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलने वाला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।

सुपर-4 का यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि, पिछले मुकाबले में भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन एक के बाद एक पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को झटके दिए। लेकिन बाद में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए टीम को 266 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया था ऐसा में कल एक बार फिर शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है दोनों ही टीम पहले मुकाबले से सबक लेटी हुई नजर जरूर आई है। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज भारत पर हावी होते हुए नजर आए थे।

 

पाकिस्तान की प्लेईंग 11

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।