इंदौर। राऊरकेला उड़ीसा बिजली कंपनी ने इंदौर शहर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की खूबियों की विस्तार से जानकारी ली। शुक्रवार को वीडियों कान्फ्रैंस से करीब एक घंटे उड़ीसा बिजली कंपनी के अधिकारी इंदौर से जुड़े रहे एवं मीटर टेंडर, संचार तंत्र, लाइन लास घटाने, रिकवरी रेट बढ़ाने, बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ाने, मोबाइल एप पर स्मार्ट मीटर की कुंडली दिखने, आलार्म बजने, प्रीपेड सुविधा, अलर्ट मैसेज आदि के इस्तेमाल के तरीकों आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक ली गई। राउरकेला उड़ीसा बिजली कंपनी के डायरेक्टर बीबी मेहता, वरिष्ठ महाप्रबंधक पी. पात्रा, महाप्रबंधक एएन मेहर, सहायक महाप्रबंधक आलोक महाराणा, लेखाधिकारी तपस पटनायक, उप प्रबंधक हरप्रिया सत्पथ ने इंदौर के स्मार्ट मीटर, स्मार्ट ग्रिड संबंधी योजना की वीडियो कान्फ्रैंस से जानकारी लेने के लिए जुड़े थे। इंदौर कंट्रोल रूम से अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान, नवीन गुप्ता ने राउरकेला के अफसरों को विभिन्न 10 बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराई व जिज्ञासाओं का समाधान किया। उल्लेखनीय है कि मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने गत माह नई दिल्ली के सम्मेलन में देशभर के बिजली बोर्ड, कंपनियों के प्रमुखों से स्मार्ट मीटर की नालेज शेयरिंग के लिए इस तरह का आह्वान भी किया था। इसके बाद राज्यों से जानकारी लेने की पहल की जा रही है। स्मार्ट मीटर योजना के मुख्य अभियंता आरआर बमनके ने बताया कि इच्छुक दल को पत्र, ईमेल से भी जानकारी दी जा रही है, सीधे जुड़ने की इच्छा रखने वालों को वीडियो कान्फ्रैंस से स्मार्ट मीटरिंग विस्तारपूर्वक बताई जा रही है।