इंदौर(Indore News): इंदौर से संचालित होने वाली ट्रेनों(Train) में सफर करने वाले यात्रियों को अभी ट्रेनों के अंदर ही खाने की व्यवस्था नहीं हो रही है। दरअसल इन ट्रेनों में अभी पेंट्रीकार की शुरूआत नहीं हो सकी है, इसलिए यात्रियों को अपने हिसाब से ही खाने की व्यवस्था करना पड रही है। रेलवे अफसरों का कहना है कि जब तक रेलवे मुख्यालय से निर्देश नहीं मिलते तब तक पेंट्रीकार की शुरूआत नहीं हो सकती। हालांकि अधिकारियों को जल्द ही इस संबंध में निर्देश मिलने की उम्मीद जरूर है और इसके बाद यात्रियों को ट्रेनों के अंदर ही गर्म खाना मिल सकेगा।
Also Read : ED Raids: ED के निशाने पर अंडरवर्ल्ड के लोग, हसीना पारकर के घर की गई छापेमारी
अभी बिस्किट और पानी –
रेल अधिकारियों ने बताया कि अभी यात्रियों को सिर्फ बिस्किट, पानी की बोतल और चाय ही उपब्ध हो रही है। क्योंकि मुख्यालय ने जून 2020 से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद इन्हीं वस्तुओं की बिक्री के लिए अनुमति दे रखी है। हालांकि जनवरी 2021 से खाना बेचने की अनुमति भी दे दी गई थी लेकिन यह खाना सिर्फ स्टॉल पर ही बेचने की अनुमति दी।
Also Read : Coconut Water Benefits : सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल पानी, हार्ट और इम्यूनिटी को ऐसे रखता है मजबूत
अन्य ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा –
रेल अफसरों ने बताया कि देश भर में अन्य ट्रेनों में पका और गर्म खाने की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में इस तरह के आदेश नहीं आए है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक यह सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी। बता दें कि जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार है उसमें पहले की तरह ही खाना तैयार कर यात्रियों को बेचा जाएगा और जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है उन ट्रेनों में नामित वेंडर स्टेशन पर खाना बनाकर बेच सकते है। रेल प्रशासन का उद्देश्य यह है कि यात्रियों को ताजा व पौष्टिक भोजन मिले।