Optical Illusion Quiz: बूझो तो जानें! 3 दोस्तों का छाता बारिश में कहीं खो गया हैं, जिसे खोजने में जीनियस भी हुए फेल

Simran Vaidya
Published on:

वैसे तो हम रोज आपके लिए ये दिमाग के टेस्ट वाला गेम लाते हैं , पर आज हम कुछ इंट्रेस्टिंग गेम ले कर आए हैं तो चलिए बताते हैं। हम यहां आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसमें आपको छुपा हुआ छाता ढूंढना है. अगर आपको मिल गया है तो वास्तव में आपकी आंखों की रोशनी अच्छी है और आप तेज़ दिमाग के मालिक भी हैं.

इस बदलते दौर के साथ बचपन के खेलों ने भी ऑनलाइन रूप ले लिया है. पहले हम हर प्रकार के खेल खेला करते थे. जिसमें किसी फोटो में छिपी हुई चीजें खोजनी पढ़ती थीं. इसी खेल का अब ऑनलाइन संस्करण भी आ गया है. सोशल मीडिया पर हमेशा ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पिकचर्स वायरल होती रहती हैं. इन संस्करण में आपको छिपी हुई चीजें खोजने का टास्क मिलता था. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको छिपी हुई चीज खोजनी है.

Also Read – टाटा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत मिलेगी छात्रों को 50 हजार तक की छात्रवृति, जानें कैसे करें आवेदन

तस्वीर में क्या है

आप देखेंगे कि इस फोटो में तीन लोग ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, फोटो देखकर आपको पता चलेगा कि ये तीन लोग पहाड़ पर ट्रैकिंग के लिए आगे की ओर बढ़ रहे हैं. आस-पास आपको बड़े -बड़े पेड़, परिंदे और जानवर भी नजर आएंगे. इसी दौरान यहां बारिश शुरू हो गई है, पर इन्हें अपना छाता नहीं मिल रहा है. हालांकि, वो इस तस्वीर में मौजूद है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि उस छाते को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं.

ये छाता आपकी नजरों के सामने ही है लेकिन अधिकतर लोगों को ये छाता सरलता से दिखाई नहीं दे रहा है. अगर आप इस छाते को देख पा रहे हैं तो आप वास्तव में जिनियस हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं खोज पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

यहां है खोया हुआ छाता

इस फोटो में एक आसमानी रंग का छाता है. लेकिन ये ऐसे खड़ा है कि इसे पहचानना कठिन हो रहा है. ये छापा बड़े-बड़े पेड़ों में से एक पेड़ से सटा हुआ खड़ा है. ये छाता दाईं हाथ की ओर पहले पेड़ से टिका है. आशा है कि अब आपको ये छाता मिल गया होगा.