Optical Illusion: बूझो तो जानें! शॉपिंग पर आई लड़की का बैग खो गया है कहीं, क्या आप 10 सेकंड का चैलेंज कर पाएंगे पूरा

Simran Vaidya
Published on:

यहां आपके सामने जो तस्वीर दी गई है उसमें आपको लड़की का खोया हुआ बैग खोजना है. बैग ठीक आपकी नज़रों के सामने है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छुपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढ पाने में असफल हो गए. क्या आप ये चैलेंज कर पाएंगे पूरा।

क्या है तस्वीर

Optical Illusion Quiz (Brightside)

आपके सामने ये जो तस्वीर पेश है उसमें आपको कपड़ों की दुकान पर एक लड़की नजर आ रही होगी. तस्वीर में आपको बहुत से कपड़े नजर आ रहे होंगे, साथ ही सेल का एक बोर्ड भी नजर आ रहा होगा. शॉपिंग पर आई इस लड़की का बैग कहीं लापता हो गया है. यहां पर आपको उस बैग को ही खोजना है.

क्या आपको लड़की का बैग मिल गया है? अगर हां, तो वास्तव में आपकी आंखें काफी तेज हैं लेकिन अगर आपको बैग नहीं मिला है तो चिंतित होने की आवशयकता नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे.

Also Read – Alia Bhatt के बाद अब Bipasha Basu का वीडियो हुआ वायरल

यहां छिपा है बैग

Optical Illusion Quiz

बैग ठीक आपकी नजरों के सामने छिपा है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए. लेकिन अगर आप अपनी नजरों को फोटो की बाएं ओर बने शेल्फ पर ले जाएंगे तो आपको बैग अवश्य नजर आएगा. सेल बोर्ड के नीचे जो शेल्फ बनी है, उसी पर कपड़ों के पीछे बैग रखा हुआ है. अब आपको निश्चित ही वो बैग नजर आ गया होगा.