Optical Illusion : बूझो तो जानें! केवल तेज नजर वाले ही इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर ढूंढ पाएंगे, आप भी जरूर करें ट्राई

Simran Vaidya
Updated on:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से रिलेटेड तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। जिसमें लोगों से सवाल पूछा जाता है कि इस तस्वीर में कुछ छिपा हैआज हम आपके सामने एक बार फिर से ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी फोटो लेकर आए हैं। इस फोटो में दिया गया इल्यूजन काफी मुश्किल है। इसलिए आज का ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करना इतना आसान नहीं होने वाला है। आज आपको फोटो में दिख रहे इस बूढ़े आदमी की तीन बेटियों को मात्र 10 सेकेंड में ढूंढ़ के निकालना है।

जैसा की आप सभी को पता ही है कि हम लगातार अपने रीडर्स के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर लाते रहते हैं। दरअसल, हमारा मकसद अपने एजुकेटेड रीडर्स की नॉलेज को परखना होता है। इसके अतिरिक्त हम यह भी देखते हैं कि हमारे रीडर्स की कॉन्सेंट्रेशन लेवल कैसा है और उनकी ऑब्जर्वेशन पावर कैसी है इसलिए ऑप्टिकल इल्यूजन इन सभी चीजों को चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

सोशल मीडिया पर आजकल Optical Illusion वाली गेम खूब ट्रेंड में हैं। सोशल मीडिया पर हम हमेशा पहेलियां सॉल्व करने में लग जाते हैं, जिसमें कभी किसी छिपी हुई चीज को खोजना होता है तो कभी दो तस्वीरों के मध्य डिफ्रेंस खोजने होते हैं। ऐसी पहेलियों को सुलझाने में बेहद आनंद आता है। हम आपके लिए ठीक ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको केवल 20 सेकंड के अंदर 5 Difference को खोजना हैं। इस दी गई फोटो में 5 Difference खोजने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। चलिए फिर हम यहां आपके ब्रेन और नजरों का परीक्षण करेंगे। यहां आपके सामने जो तस्वीर हैं, यहां हम आपके लिए ऐसी दो तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आपको 5 Difference खोजने हैं।

Related Post: Optical Illusion : बूझो तो जानें! क्या आप भी खोज पाएंगे इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर, ढूंढने वाला कहलाएगा जिनियस

क्या है तस्वीर में?

Optical Illusion Quiz (Pic Credit: Info Teaser)

आपके सामने यहां जो तस्वीरें हैं, उन दोनों तस्वीरों में आपको कुछ बच्चे क्लास में बैठे नजर आ रहे होंगे। दोनों ही क्लास में एक टीचर भी नजर आ रहे होंगे। एक नजर में तस्वीर में कोई अंतर नजर नहीं आएगा। हालांकि, जब आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में पांच अंतर नजर आ जाएंगे। 10 सेकेंड में क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज? क्या आपने 10 सेकेंड में पांच अंतर खोज लिए? यदि हां, तो वास्तव में आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप अंतर नहीं भी खोज पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

ये रहा जवाब?

Optical Illusion Quiz

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें पहला अंतर आपको पहली बेंच पर बाएं साइड बैठे बच्चे की कॉपी के रंग में नजर आएगा। दूसरा अंतर उस बच्चे के पास खड़े दूसरे छात्र में नजर आएगा। तीसरा अंतर भी कॉपी वाले बच्चे के मुंह में नजर आएगा। चौथा और पांचवा अंतर क्लास में सबसे पीछे बैठे बच्चों में छिपा है। क्या अब आपको मिल गए ये पांच अंतर।

Related Post: Shahrukh Khan की बड़ी मुसीबतें, बेटे आर्यन के बाद अब पत्नी गौरी खान को भी कर सकती है पुलिस जेल में बंद, ये है असली वजह