लखनऊ : यूपी चुनााव में राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकने का काम शुरू कर दिया है वहीं ओपिनियन पोल के माध्यम से जीत और हार के भी कयास लगाने की शुरूआत हो चुकी है. आखिर कौर जीतेगा यूपी में…कौन बनाएगा सरकार और किसके सिर होगा मुख्यमंत्री का ताज..जैसे प्रश्न यूपी की जनता के मन में है…जी न्यूज पर एक ओपिनियन पोल ‘जनता का मूड’ प्रसारित हुआ है, इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फि र भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है.
इसमें भाजपा के लिए 245 से 267 सीटों का अनुमान जताया गया है. वहीं, भाजपा भाजपा समाजवादी पार्टी 2017 के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन तो करती दिख रही है, लेकिन वह ओपिनियन पोल में भाजपा से काफी पीछे नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी को 125 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ओपिनियन पोल में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है. इसमेंबहुजन समाज पार्टी को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.