टाइगर देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क

Share on:

अगर आप भी टाइगर का दीदार करने के इच्छुक है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जी हां, आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलेंगे। जिसमें टूरिस्ट बाघ, तेंदुए सहित कही और भी जानवर होंगे जिन्हें आप देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करना होगी। आप एमपी ऑनलाइन के जरिए बुकिंग कर इन्हें देखने का आनंद ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश के 6 बड़े नेशनल पार्क है। जिसमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा, संजय डुबरी नेशनल पार्क है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पंहुचते है और बाघ व तेंदुए के साथ और भी जानवरों का दीदार करते है। हालांकि बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री पर रोक रहती है, इसे 1 जुलाई से बंद कर देते है। हालांकि अब 1 अक्टूबर से 6 बड़े नेशन पार्क खुलेंगे।

Must Read- मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

आपको बता दे कि पहले के मुकाबले तेन्दुए व बाघ सहित अन्य सभी जानवरों की संख्या कम हो गई है। इनकी संख्या में 75% कई कमी दर्ज हुई है। कोर एरिया में जानवरों की चहल- कदमी ज्यादा होती है लेकिन 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रहेंगे। हालांकि फिर बारिश थमने के बाद इन्हें 1 अक्टूबर से इन्हें खोल दिया जाएगा।