भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जिसका नाम आप भी नहीं पढ़ पाएंगे, स्पेलिंग में है 28 अक्षर

Share on:

अधिकतर रेलवे स्टेशनों के नाम किसी शहर या गांव के नाम पर ही रखे जाते हैं लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन-सा हो सकता है। यदि नहीं…तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

इंडियन रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर वर्ग और हर श्रेणी का व्यक्ति ट्रेन में ट्रेवल करता है। ट्रेन में ट्रैवल करने के लिए पैसेंजर को किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है। देश में 8 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। अधिकतर रेलवे स्टेशनों के नाम किसी शहर या गांव के नाम पर होते हैं। कई रेलवे स्टेशनों के नाम बहुत अजीब हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे बड़े और छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है? तो चलिए जानते हैं.

Also Read – MP Weather: इन जिलों में तेज बारिश के आसार, तो कहीं होगी ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन

देश में सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन आंध्रप्रदेश में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है। इसकी स्पेलिंग में 28 लेटर हैं, जबकि पूरी अंग्रेजी वर्णमाला में केवल 26 लेटर होते हैं। ये रेलवे स्टेशन आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु बॉर्डर पर है। यहां के लोग इसके नाम के आगे श्री और जोड़ते हैं, जिसके बाद इसकी स्पेलिंग में 3 अक्षर और बढ़ जाते हैं।

सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

वहीं, यदि देश के सबसे स्माल नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करें, तो ये रेलवे स्टेशन ओडिशा में बसा हुआ है और इसका नाम ईब (Ib) है। इस स्टेशन के नाम में मात्र 2 ही लेटर हैं। इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बहुत छोटी है। यहां काफी कम ट्रेने रुकती हैं। इसी कारण से यहां पैसेंजर्स की भीड़-भाड़ ज्यादा नहीं रहती। लेकिन इसके नाम की वजह से ये स्टेशन हमेशा से सुर्खियों में रहता है।

आपको बता दें कि ईब रेलवे स्टेशन का नाम ईब नदी के नाम पर पड़ा है। ये नदी जो महानदी की सहायक नदी है। ये नदी छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले की पहाड़ियों से निकली है। यहां से ये नदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और ओड़िशा के झारसुगुड़ा जिले और सुन्दरगढ़ जिले से होते हुए हीराकुंड बांध के जलाशय में बहकर महानदी में मिल जाती है।

Also Read – इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई