इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 07 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज दिनांक 31.01.23 को रीगल चौराहे स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर, पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) इन्दौर निमिष अग्रवाल, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर मनीषा पाठक सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त अजय बाजपेयी की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण – उप निरीक्षक श्रीकृष्ण कुमार शर्मा, उप निरीक्षक देव नाथ पांडे, उपनिरीक्षक उदय पाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक परसराम सचान, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गब्बू सिंह व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें।

Also Read : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर रिफंड कराए लाखों रुपए

साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है।

उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया साथ ही उनके परिजनों ने भी सेवानिवृत्त अधिकारियों की पुलिस की ड्यूटी के दौरान के पारिवारिक अनुभव के यादगार पलों को बताया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली। I