24 मीटर सड़क निर्माण में बाधक परिवारों के व्यवस्थापन और मकानों के हटाने की कार्यवाही का एक चरण पूर्ण

Share on:

इंदौर : आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल ने बताया कि जवाहर ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज तक मास्टर प्लान की प्रस्तावित 24 मीटर सड़क निर्माण में बाधक परिवारो के व्यवस्थापन एवं मकानों के हटाने की कार्यवाही का एक चरण पूर्ण हुआ।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आज तक कुल 209 लोगो ने राशि रुपये 45.0 लाख जमा किये। 5 मकान जो आधे आधे टूटे शेष थे उन्हें आज हटाने की कार्यवाही की गई। आज जवाहर ब्रिज से महल कचहरी तक के जो मकान पूरे सड़क चौड़ाई में आ रहे थे उन्हें हटा दिया गया है। तथा उक्त लम्बाई में जवाहर ब्रिज से महल कचहरी द्रष्टिगोचर हो गयी है। अब जो मकान आंशिक रूप से सड़क चौड़ाई में आ रहे है उनका माप लेकर ब्रेकर से कट लगा कर सावधानी पूर्बक हटाने की कार्यवाही की जावेगी, जिससे भवन स्वामियों को कोई हानि न हो।

पाल ने बताया कि उक्त सड़क पर बाधक मकानों के हटाने की कार्यवाही रिमूवल की बास्तविक कार्यवाही नही होकर जनता के सहयोग से सोशल इंजीनियरिंग का प्रशंसनीय उदाहरण है। यह कार्य साउथ तोड़ा की बस्ती के प्रभावित लोगों के सहयोग से ही शांतिपूर्वक सम्भव हुआ है। मैं उन्हें शहर के विकास के लिए ही किए गए सहयोग पर नगर निगम एवम जिला प्रशासन की ओर धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ तथा आशा करती हूँ कि प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। पाल ने बताया कि इसके बाद मच्छी बाजार के नदी किनारे की बस्ती के व्यवस्थापन की कार्यवाही की जावेगी। वहाँ के निवासियों की बड़ा बागड़दा/बुडानिया में निर्मित सर्व सुविधायुक्त आवासीय इकाइयों में विस्थापित किया जावेगा। साउथ तोड़ा में सड़क निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्य योजना बना कर कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जावेगा।