इंदौर में नहीं थम रहा हादसों का कहर, एक बार फिर छत गिरने से सिंधी कॉलोनी में 1 की मौत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसों का दौर जारी है। पिछले दिनों ही बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी कई ऐसे हादसे सामने आए हैं जिन्होंने दिल दहला दिया है।

अब एक बार फिर इंदौर में एक हादसा हुआ है। दरअसल, इंदौर की सिंधी कॉलोनी में दुकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान की छत गिर गई, जिसमें 2 लोग दव गए। हादसा इतना खतरनाक था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।