अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update: प्रदेश में अभी भी बिन मौसम बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी प्रदेश के कई भागों में गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि होने के आसार बताए जा रहें हैं। प्रदेश में तीन मौसम तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। फिलहाल 10 मई तक MP में लू चलने की कोई आशंका यहां दिखाई नहीं दे रही है। अभी 3 से 4 दिन तेज हवाओं के साथ बारिश एवं कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट तक जारी कर दिया हैं।

Weather Update: राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश, अगले 24 घंटे के अंदर  इन जिलों में वज्रपात की संभावना - Weather Update Heavy rain at many places  in Rajasthan NODBK – News18 हिंदी

हालांकि मध्य प्रदेश के मौसम में अभी बभी कोई परिवर्तन आने की कोई आशंका नजर नहीं आ रही है। दरअसल, राजस्थान के उत्तर पूर्वी भाग में एक चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम में निरंतर परिवर्तन देखने को मिल रहें है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि अभी इस चक्रवाती हवाओं के कमजोर होने का अंदेशा नहीं है। इसलिए प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिन तक तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी रहेगी। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अभी टेंपरेचर में तेजी आने की आशंका भी नहीं है। मध्यप्रदेश में अभी हाल फिलहाल मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा। 8 मई तक प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

Also Read – Salman Khan के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

बारिश का दौर जारी

UP Weather: There is a possibility of hailstorm with rain in these  districts of UP in 24 hours - UP Weather : 24 घंटों में यूपी के इन जिलों  में बारिश के

इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में गुरुवार व शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की लगातार संभावना बनी रहेगी। 8 मई तक प्रदेश के कई जिलों में मामूली बरसात का सिलसिला जारी रहेगासाथ ही साथ आसमान में काले बादल भी छाए रहेंगे, जिसके फलस्वरूप टेंपरेचर अभी 40 डिग्री से ऊपर नहीं पहुंचेगा। इंदौर संभाग के साथ ही उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर संभाग सहित कई जिलों में वर्षा का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर भारत की तरफ से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश रहा है, जिससे एक बार फिर ग्वालियर चंबल संभाग में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा।

इन जिलों में तेज बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather Report Today 18 July 2022 Alert For Rain In Jaipur  Bharatpur Ajmer And Kota Division | Rajasthan Weather Report: राजस्थान में  हल्की बारिश का दौर जारी, जानें- किन जिलों में

 

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, रायसेन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, बैतूल, गुना, दतिया, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, कटनी, उमरिया, दमोह में मामूली बरसात के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी में बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं। वहीं समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जाहिर किया हैं। आपको बता दें कि राजस्थान उत्तर पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक घेरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में तीन मौसम तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय हैं और 10 मई तक प्रदेश में लू चलने की कोई संभावना नहीं है।