Salman Khan के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई जान से मशहूर अभिनेता सलमान खान बीतें कई दशकों से देश विदेश में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहें हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी का जान थिएटर में रिलीज हुई। वहीं अभिनेता ने इस फिल्म में अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्री के साथ रोमांस करते दिख रहे है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भाई जान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वायरल खबर में ऐसा बताया जा रहा कि सलमान खान के किसी बेहद करीबी की मौत हो गयी है। जिसकी वजह से उनके पुरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। हालांकि सलमान के साथ साथ शाहरुख खान भी काफी दुखी है। आपको बता दें की ऐसी खबर आई जिसमें सलमान खान के दिल के बेहद करीबी शख्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

अभिनेता सलमान देश के बड़े और मशहूर कलाकार है जिनका पूरे देश भर में एक तरफ़ा रुतबा और नाम चलता है और बोला जाता है कि पूरा बॉलीवुड तो दबंग खान सलमान के नाम से भय खाता है। वहीं अब एक्टर सलमान ख़ान ने अपने जीवन में काफ़ी फेम, सम्मान और दौलत सब कमाया है जिसके चलते आज सलमान ख़ान किसी की भी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता सलमान मौजूदा समय में मीडिया में बेहद अधिक चर्चा में बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी वर्तमान समय में सलमान ख़ान को लेकर बड़ी और सनसनी ख़बर सामने आई है। सलमान ख़ान अंदर से बिल्कुल दुखी और असहाय हो गए हैं,और इस समय खूब रो रहे है जिसके चलते अभी हालही में हर जगह सलमान ख़ान के ही चर्चे हो रहे है। आपको बता दें कि अभी जो एक बुरी खबर सामने आ रही है जो कि यह है कि सलमान जिस महिला को अपनी मां का दर्जा देते थे। वह महिला अब इस दुनिया में नहीं रही है जिसके चलते वर्तमान समय ने सलमान खूब आंसू बहा रहे है और फुट-फुटकर रो रहे है।

Also Read – Urvashi Rautela का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यहां देखें वायरल वीडियो

सलमान पर टूट चुका है अब दुखों का पहाड़

सलमान ख़ान को लेकर आई बुरी ख़बर, टूट चुका है उन पर अब दुखों का पहाड़ जाने क्या पूरा मामला...

अभिनेता सलमान आज भारत में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओ में से एक माने जाते है जिन्हें तमाम फैंस बेहद ज्यादा पसंद करते है और उनकी रिस्पेक्ट भी करते है. सलमान ख़ान आज जिस भी मुक़ाम पर है सिर्फ़ अपनी मेहनत की वजह से ही है जिसके चलते वर्तमान समय में हर जगह सलमान ख़ान के ही चर्चे है. सलमान ख़ान इस समय मीडिया में बेहद अधिक लाइमलाइट में बने हुए है। अभिनेता सलमान ने एक बड़ी ही दुख भरी पोस्ट के जरिए अपने सभी चाहने वालों के सामने अपना दुख जाहिर किया है।

सलमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ाहिर किया अपना दर्द

अभिनेता सलमान ख़ान के इस नजदीकी के विषय में बताए तो इनका नाम अड्डु है जिनकी गोद में सलमान खान की बाल्यावस्था गुजरी है और इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी माना जा रहा है कि अड्डु सलमान खान की केयर टेकर थी जिसे अभिनेता सलमान खान ने मां का ओहदा दिया था। यदि सीधे लफ्जों में कहा जाए तो सलमान इस अड्डु नाम की महिला को अपनी मां स्वरुप ही मानते थे और यही कारण है कि सलमान इस समय दुखों से घिर गए है और उन्हें अपनी मां के निधन का बेहद बड़ा शॉक लगा है।