भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान एस जयशंकर ने एक इंटरव्यू भी दिया। इस इंटरव्यू में एक जापानी पत्रकार ने भारत के विदेश मंत्री से पूछा कि भारत संप्रभुता के सम्मान की बात करता हैं। लेकिन आपने कभी भी यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना नहीं की। क्या यह आपका दोहरा रवैया नहीं है?
‘वो हमारा साथ देने की बात नहीं कहते’
जापानी पत्रकार के इस सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद हम पर हमले हुए। भारत के बॉर्डर को कई बार बदला गया। लेकिन उस वक़्त कोई भी किसी उसूलों या सिद्धांतों का हवाला देते हुए हमारे साथ नहीं आया। बता दें कि आज भी भारत के कुछ हिस्सों पर अन्य देशों ने कब्जा कर रखा है, मगर इस मसले पर किसी को सिद्धांत नहीं दिखते और वो हमारा साथ देने की बात नहीं कहते हैं।
‘दुनिया को समझना बेहद कठिन’
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा,’दुनिया को समझना बेहद कठिन है। यहां कई मान्यताएं, उसूल और सिद्धांत हैं। वैश्विक राजनीति में अक्सर देश अपनी सुविधा या फ़ायदे के हिसाब से अपने लिए उसूलों को चुनते हैं। फिर वे अन्य देशों पर उसका पालन करने का दबाव बनाते हैं।