Numerology 17 April: आज इन 4 मूलांक वालों पर खूब बरसेगा पैसा, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा, छात्रों को मिलेंगे अच्छे परिणाम

Simran Vaidya
Updated on:

अंक ज्‍योतिष की गणना बता रही है कि आज का दिन 4 मूलांक वालों को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आज आपके बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण हो सकते हैं तो करियर के मामले में भी आपको कामयाबी मिल सकती है। आज अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, दिन रविवार 17 अप्रैल का को इन 3 मूलांक वालों के लिए काफी उत्तम रहने वाला हैं। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका आज का दिन। आज इन 3 मूलांक वालों की चमक उठेगी किस्मत, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ। सेहत संबंधी समस्याओं से मिलेगी राहत। जैसा की आप सब जानते हैं कि हमारे जीवन में अंक ज्योतिष कितना अहम रोल निभाता हैं। अंकशास्त्र (Ank Jyotish)अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक का नेचर उसके जन्म की दिनांक से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छिपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप बिना परेशान हुए जान सकते हैं कि आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। चलिए फिर बात करते हैं कि आज कैसा रहेगा आपका दिन।

मूलांक 2

Numerology: मूलांक 2 वालों के लिए बहुत खास रहने वाला है साल 2022 - numerology number 2

आज मूलांक 2 वाले जातकों के लिए अवसरों की ढेर सारी भरमार रहेगी। आज आपको हर तरफ से सक्सेस मिलेगी। मूलांक 2 के जातकों को आज अपनी वाणी पर बहुत हद तक संयम रखना होगा हैं। अन्यथा कोई बहुत बड़ा जोखिम आपको झेलना पड़ सकता हैं। आज के दिन आप किसी बड़ी योजना को अंजाम देंगे। आज आपको आपके मन अनुसार परिणाम मिलेंगे। मूलांक 2 के जातकों को आज प्रेम संबंधो में सफलता मिलेगी। साथ आज आपको बिजनेस में कोई तगड़ा मुनाफा हो सकता हैं।

Also Read –  मप्र के एक शख्स ने दुकान में पोस्टर पर लिखा- जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तब तक उधारी बंद

मूलांक 4

मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल ! - what will be the future for radix 4 people in 2019

आज के दिन मूलांक 4 वाले जातकों को बड़ा लाभ मिलने वाला हैं। इस जातक को लम्बे अरसे से जिस चीज का या फिर कहें की जिस पल का इंतजार था। आज वो कार्य अवश्य ही पूरा होगा। यदि आप आज कोई न्यू स्टार्ट की योजना बना रहे हैं तो आप उसमे अवश्य ही सफल होंगे। आपके घर में अगर कोई मतभेद चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा। आज आपको आपके प्रेम संबंधो में अपार सफलता मिलेगी। साथ ही प्रेमी से कुछ सौगात भेंट में मिल सकती हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वालों के लिए 2019 में क्या खास है - what are the specials for radix 5 in 2019

मूलांक 5 वाले जातकों को आज अपने बेवजह के फिजूल खर्चो पर रोक लगनी होगी अन्यथा कोई बड़ा कर्जा आपके ऊपर चढ़ सकता हैं। आज के दिन आपको आपके क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा वार्ना आपको बिजनेस बड़ा लॉस हो सकता हैं। आज किसी पुराने मित्र से भेंट होगी जो आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएगी। आज आप अपने प्यार का इजहार सबके सामने कर देंगे एवं आपको इसमें सफलता भी जरूर मिलेगी। अगर आप स्टूडेंट्स है तो आपको अच्छे परिणाम मिलने के भी प्रबल योग बन रहें हैं।

मूलांक 7

मूलांक 7 वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल ! - numerology for radix 7 in 2019

मूलांक 7 वाले जातकों को बिजनेस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता हैं। इतनी बड़ी सफलता मिलने से मन में थोड़ा सा अहंकार पनप सकता हैं। जो आपके लिए काफी ज्यादा घातक सिद्ध होगा। आज आपको अपने घर परिवार से कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आज मूलांक 7 वालों पर खूब पैसा बरसेगा जिसके कारण आपको बचत कर पाना मुश्किल होगा। आज किसी पर भी अंधा भरोसा करने से बचे। लाभ मिलेगा, आज आपको नौकरी प्रमोशन मिलने के भी प्रबल आसार बने हुए हैं।