Numerology 12 June: इन 3 मूलांक वाले जातकों को मिलेगा नया प्रोजेक्ट्स, शिक्षा के क्षेत्र में होगी तरक्की, ऋण से मिलेगा छुटकारा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 12 June: चलिए जानते हैं आज 12 June दिन सोमवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 2

Mulank 2 Jyotish 7 february 2022: मूलांक 2 वाले बहस विवाद में ना आएं, गलती  करने से बचें - 2 ank jyotish mulank 2 for 7 february 2022 numerology  prediction number two today check your lucky colors tlifdm - AajTak

 

मूलांक 2 वाले जातकों को आज विशेष धन लाभ होगा। छात्रों के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। आपकी कुंडली में एक महीने के भीतर वाहन-प्रॉपर्टी या कोई प्लॉट खरीदने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। उधार दिया हुआ धन आपको आज वापस मिल सकता है। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी करने वालों को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।

Also Read – इंदौर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 3.25 घंटे हुई लेट, कई घंटों तक विमान में बैठे रहे यात्री

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 31 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले संतुलित  जोखिम उठा सकते हैं, उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन रहेगा - Ank jyotish mulank 4  for 31 March 2023 numerology prediction

मूलांक 4 वाले जातकों के आज समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से आध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ेगी और धर्म के कार्यों में मन लगेगा। परिवार के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी। जॉब चेंज करने की सोच रहे जातकों की इच्छा पूरी हो सकती है। उन्हें दूसरी जगह से बेहतरीन ऑफर लेटर मिल सकता है।

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 05 june 2023 Numerology Prediction: करियर कारोबार संवरेगा,  श्रेष्ठजनों से जुड़ेंगे - ank jyotish mulank 6 for 05 june 2023 numerology  prediction number six today check your lucky colors tlifdu - AajTak

आज मूलांक 6 वाले जातकों कोअधिक लाभ होगा। इन जातकों को संपत्ति से लाभ हो सकता है. लिहाजा प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। करियर के लिए भी समय अच्‍छा है. नौकरी में उन्‍नति मिलेगी। किसी काम में सफलता मिल सकती है। परिवारिक जीवन के लिए समय अच्‍छा रहेगा। आपके इनकम के नए स्‍त्रोत बनेंगे। किस्‍मत का मिलेगा साथ। पद-प्रतिष्‍ठा मिलने के योग हैं। क्रिएटिविटी का स्‍तर बढ़ा हुआ रहेगा। व्‍यापार में भी उन्‍नति मिलेगी। ऋण से मिलेगा छुटकारा।