Numerology 12 April: इन मूलांक वालों के खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता, जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर सहयोग

Simran Vaidya
Published on:

आज यानी 12 अप्रैल एवं दिन बुधवार है। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish)अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक वेक का डेट ऑफ़ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा। आपका आने वाला जीवन कैसा रहेगा। आपका व्यापार कैसा चलेगा , किससे आपकी दोस्ती होगी और किससे शत्रुता होगी और भी अधिक चीजे जो आप केवल अंक शास्त्र के द्धारा ही जाना सकते हैं।

आज हम जानेंगे Numerology के मुताबिक आपका आज का दिन कैसा रहेगा। क्या आज आपके जीवन में प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। क्या आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के मुताबिक।

मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)

Mulank 2 | मूलांक 2 वाले कैसे होते है | Numerology Born 2, 11, 20, 29  Career Love Life - YouTube

 

 

मूलांक 2 वालों के इनके दोस्तों से संबंध मधुर होंगे। आज आप पर भगवान की विशेष कृपा बानी रहेगी। इस सप्ताह आप अपना अधिक वक्त अपने प्रेम मित्र संबंधो में गुजारेंगे और आप की चाहत भी यही रहती है कि आपका लाइफ पार्टनर आपको एक मित्र की तरह समझे और इस सप्ताह आपके परिवार और साथी के साथ भी आपका उत्तम समय व्यतीत होगा। लेकिन 13 और 16 तारीख आपके लिए उलझन वाली होगी। पारिवारिक कामकाज का बोझ आप पर इस सप्ताह थोड़ा अधिक रहने वाला है, कोई अनचाही बात आपको विचलित कर सकती है,लेकिन इन सबके बावजूद भी ये सप्ताह आपको प्रसन्नता देने से नही चूकेगा।

Also Read – MP Weather: इन 10 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मूलांक 4(जन्म तिथि 4,13,22,31)

मूलांक 4 #भाग्यांक 4 जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 आहे का? | #Mulank 4 #Bhagyank  4 | Mahajan Guruji - YouTube

मूलांक 4 वालों के काम काज अचानक से बन जाते हैं। इन मूलांक वालों को घर परिवार का पूरा सहयोग मिलता हैं। इनके जीवन में कोई चामत्कारिक घटना के चलते इनका भाग्य सोने की तरह रोशनी बिखेरने लगता है और इस सप्ताह भी अचानक से कोई शुभ समाचार मिलेगा सप्ताह के शुरू के 4 दिन औसत रहेंगे लेकिन 14,15 और 16 तारीख आपके सप्ताह को जबरदस्त बनाने के लिए काफी हैl इस बीच ट्रैवल करना आपके कार्यों को गति देगा। आप कुछ समय अकेले व्यतीत करना चाहेंगे, धार्मिक यात्रा की भी योजना बना सकते हैं कुल मिलाकर ये सप्ताह उत्तम रहेगा।

मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26 )

भाग्यांक 8 | #मूलांक 8 | जन्म तारीख 8, 17, 26 असेल तर हा व्हिडीओ नक्कीच पहा  | #mahajanguruji - YouTube

मूलांक 8 वाले लोग कभी भी गलत और बुरी चीज को सहन नहीं कर पाते और मूलांक 8 वालों की ये ये बात उन्हें जीवन मे कुछ लोगों का दुश्मन भी बना देती है। अब बात करते हैं इस सप्ताह की, प्रारंभिक 3 दिन 10,11,12 अप्रैल औसत रहने वाले हैं लेकिन इसके बाद के 4 दिन आपके अच्छे रहेंगे, और आपके कार्यों को तेज गति प्रदान करेगा। जिससे आपका मन काफी ज्यादा खुश रहेगा और कोई उपहार प्राप्ति का भी योग है, शिक्षा या अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, कुल मिलाकर आपका सप्ताह मिला जुला रहेगा।