MP Weather: इन 10 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

Mp Weather: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में बरसात को लेकर मौसम विभाग (weather department) ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया हैं। आज से लेकर के आगामी 18 दिनांक तक तेज बरसात (Rain) के साथ तेज हवा और ओले (hail) गिरने की आशंका जताई गई है। बिन मौसम बदलते मौसम ने किसानों के रवि की फसल पर खतरा उत्पन्न कर सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

UP Weather: आज से प्रदेश में मॉनसून की एंट्री, इन जिलों में दो दिन तक बारिश  का अनुमान - up weather forecast today met department predicts monsoon entry  rain forecast for these

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, निवाड़ी, सीहोर, बुरहानपुर,बड़वानी और अलीराजपुर, रायसेन, मुरैना, गुना, भिंड, राजगढ़, खरगोन, दतिया, श्योपुर कला समेत कई जिलों में तेज गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मध्य प्रदेश के मौसम में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बेमौसम बारिश का दौर जारी है। कुछ स्थानों में तो बेर के आकार के ओले भी गिर रहे हैं। रविवार को सागर, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, भोपाल में बारिश हुई। वहीं, ग्वालियर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर (पश्चिम) बीकानेर (पूर्व) जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदा बांदी अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं राजधानी जयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, चुरू, दौसा, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

Also Read – भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे नजर आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

आंधी भी चलने की संभावना

मौसम विभाग ने आंधी चलने को भी लेकर अलर्ट जारी की है। इसके अतिरिक्त MP के पूर्वी भाग के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना देखी जा सकती है। विभाग के मुताबिक 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट भी आने की संभावना है.

जानिए मौसम बदलने की वजह

Bihar Weather Alert: बिहार में फिर भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी  किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में इन इन तीन जिलों में होगी बरसात | Heavy rain  expected again

पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल पश्चिम हिमालय पर भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जिसका प्रभाव गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में देखा जा सकता है। अगले 5 दिनों तक क्षेत्रों में हल्की बारिश से तेज बारिश हो सकती है और टेंपरेचर में मंदी देखी जाएगी। हालांकि 5 दिन के बाद क्षेत्रों में टेंपरेचर में बदलाव नजर आएंगे। अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश देखी जा सकती है। साथ ही आसमान में काळा मेघ छाए रहेंगे।

मौसम की चेतावनी

Rajasthan Weather Update

अगले 24 घंटे के बीच राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कहीं कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही हैं। बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन 24 घंटो के बीच हरियाणा उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाके में तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया। पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय मणिपुर नागालैंड मिजोरम में आज हल्की से तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।