Indore पहुंचा नंबर वन का अवार्ड, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Akanksha
Published on:

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में देश मे लगातार पांचवी बार नम्बर 1 आकर इंदौर एक बार फिर पूरे देश में छा गया है। वहीं अब स्वछता में नंबर वन का अवार्ड इंदौर पहुंच चुका है। बता दें कि, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, संभागीय कमिश्नर, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, कलेक्टर मनीष सिंह इंदौर (Indore) पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका भव्या स्वागत किया गया। निगम कर्मचारियों सहित बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने सभी का भव्या स्वागत किया।

ALSO READ: पटरी पर आई आम जिंदगी, अब दिल्ली में मेट्रो और बस में खड़े होकर कर सकते है यात्रा

बता दें कि, स्वच्छता विजय रथ में सवार होकर शहर की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। नगर निगम की करीब 200 गाड़िया हार फूलों से सजी गाड़िया लेकर निकलेगा काफिला। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में स्वागत के लिए नगर निगम कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे।