नई दिल्ली : आने वाले दिनों में कोरोना से लड़ने के लिए देश-दुनिया को एक दवा मिल सकती है. फार्मास्युटिकल फर्म पीएनबी वेस्पर लाइफ साइंसेस (PNB Vesper Life Sciences) नामक कंपनी कोविड-19 के मरीजों के इलाज (Covid-19 Treatment) के लिए एक दवा का निर्माण किया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोच्चि की कंपनी की दवा को दूसरे ट्रायल के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, कंपनी दूसरे चरण के परीक्षण में मरीजों पर दवा GPP-Baladol का ट्रायल करने जा रही है. ख़ास बात यह है कि यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी भी बन चुकी है जो कि इस तरह का परीक्षण एक नये रासायनिक तत्व (Chemical Entity) के साथ कर रही है.
यहां होगा दूसरे चरण का ट्रायल
पुणे के बीएमजी मेडिकल कॉलेज में 40 कोविड-19 रोगियों पर इस दवा के दूसरे चरण का ट्रायल किया जाएगा. कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए नए मॉलेक्यूल का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने वाली पीएनबी वेस्पर दुनिया की पहली कंपनी बन चुकी है. इस पर 100 फीसदी मालिकाना हक़ बालाराम का है. वहीं कंपनी के पास 6 अमेरिकी (US), ब्रिटिश (British) और जर्मन (German) रिसर्च पार्टनर हैं. जानकारी है कि अक्टूबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा.