अब शिर्डी जाने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता, MP में इस जगह होंगे शिर्डी वाले साईं बाबा के दिव्य दर्शन

ashish_ghamasan
Updated on:

ग्वालियर। शिर्डी वाले साईं बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी शिर्डी वाले बाबा के भक्त हैं और शिर्डी दर्शन को जाते हैं तो बात दें कि अब आपको शिर्डी जाने की अवश्यकता नहीं पड़ेगी,बल्कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ही शिर्डी वाले साईं बाबा के दर्शन होंगे।

शिर्डी से आएंगे साईं बाबा के वस्त्र
बता दें कि शिर्डी के साईं मंदिर से बाबा के वस्त्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर लाए जा रहे हैं। जिन वस्त्रों को साईं बाबा पहनते थे उनके अब ग्वालियर में साक्षात दर्शन कराए जायेंगे। साईं दरबार फूलों से सजाया जायेगा एवं आकर्षक फूल बंगले की तरह सजाया जायेगा। साथ ही साईं बाबा की पालकी भी निकाली जायेगी।

16 अप्रैल को विशाल साईं भजन संध्या का आयोजन
श्री सच्चे साईं भक्त सोसाइटी के द्वारा विशाल साईं भजन संध्या का आयोजन 16 अप्रैल को किया जा रहा है जोकि शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक चलेगा। गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी श्री साईं भक्तों की सोसाइटी के सदस्य ने दी है।

Also Read – मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी और शरद पवार की हुई बैठक, विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए हाथ में हाथ डाल दे रहे साथ

शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है इस मंदिर में देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं शिर्डी साईं बाबा का यह मंदिर बहुत ही चमत्कारी है ऐसे में अब मध्यप्रदेश में स्थित ग्वालियर जिले में शिर्डी से साईं बाबा के वस्त्रों को लाया जाएगा यह वही वस्त्र हैं जिन्हें साईं बाबा पहना करते थे इन वस्त्रों को ग्वालियर लेकर आ रहे हैं जिन्हें सजा कर रखा जाएगा और इससे भक्तों के साक्षात दर्शन भी होंगे