मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी और शरद पवार की हुई बैठक, विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए हाथ में हाथ डाल दे रहे साथ

anukrati_gattani
Published on:

देश में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षियों की एकता बढ़ने लगी है। इसी क्रम में आज एनसीपी नेता शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलें। दिल्ली में इन नेताओं की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर हुई।

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि हम एक साथ मजबूत है, अपने लोगों के अच्छे, उज्जवल और समान भविष्य के लिए हम एकजुट हुए हैं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से आज राहुल गांधी के साथ मुलाकात की और भविष्य की गतिविधियों को लेकर चर्चा की।

वहीं,आपको बता दें कि यह बैठक तकरीबन 40 मिनट चली है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हम सभी यूनाइटेड हैं, विपक्ष पूरा एकजुट है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और एनसीपी नेता पवार जी ने भी कहा है कि विपक्ष को एक करने की प्रक्रिया चालू हो गई है। हम सभी पार्टियां इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा है कि मुझे खुशी हो रही है कि शरद पवार मुंबई से हमें मिलने आए और यहां आकर हमारा मार्गदर्शन किया। कल मेरी और राहुल गांधी की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी, जिसमे हमने देश में यूनिटी बनाए रखने की बातचीत की थी। देश में जो आज घटनाएं घटित हो रही हैं उससे देश के लोकतंत्र को, देश को बचाना है। संविधान की सुरक्षा करने के लिए, रोजगार के लिए, महंगाई से जुड़े कई मुद्दों से लेकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग तक के हम सबको एक होकर लड़ने के लिए तैयार होना है। हम सबसे एक – एक कर बात करेंगे।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी इस बैठक के बाद में कहा कि हमारी भी सोच खरगे जी से मिलती जुलती है, लेकिन यहां हमें सिर्फ सोचना नहीं है बल्कि करके दिखाना हैं। एक प्रक्रिया को शुरू करना हैं। बाकी यह तो बस सिर्फ शुरुआत है इसके बाद अभी हम अन्य महत्वपूर्ण विपक्षी दलों जैसे ममता बनर्जी का हो, या अरविंद केजरीवाल का या अन्य हो। सभी से बातचीत कर एकजुट करने की कोशिश की जा सकें। वही, आपको बता दें कि हाल ही में एनसीपी प्रमुख की और से गौतम अदानी के लिए दिए बयान के बाद और इस विपक्षी एकजुटता में इस मुलाकात को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।