अब एयरपोर्ट पर ही होगी ब्रिटैन से लौटें यात्रियों की RTPCR टेस्ट,खुद देना होगा खर्च

Ayushi
Published on:
corona cases

नई दिल्‍ली: ब्रिटैन में सर्वप्रथम कोरोना के नये स्ट्रेन मिलने के बाद भारत से आने और जाने वाली हवाई सेवाओं को बंद कर दिया था। कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के बावजूद ब्रिटैन की से शुरू हो रही फ्लाइटों को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नए नियमो के साथ हवाई सेवाएं जारी करने के आदेश दिए है।
दिल्ली सरकार के नए नियमों के अंतर्गत ब्रिटैन से आने वाली फ्लाइटों से आगमन किये हुए यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट होगा, साथ ही
आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को इस टेस्ट के खर्च का जो भी शुल्क होगा वो यात्रियों से ही वसूला जायेगा।

दिल्ली सरकार ने अपने नियमों में कहा कि आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को अलग इंस्‍टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जायेगा और साथ ही यदि जो यात्री निगेटिव पाए जाएंगे,उन्हें अनिवार्य रूप से इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटीन किया जायेगा या सात दिनों के लिए होम क्‍वारंटीन रहना होगा।

दिल्ली सरकार का यह फैसला दिल्ली के रहवासियों को ब्रिटेन से आये इस नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से बचाने के लिए इन सख्त निर्देशों को लागु किया है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इसकी पूरी जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्‍ली के लोगों को यूके में पाए गए वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा।

दिल्ली चीफ सेक्रेटरी ने अपने जारी किये इन आदेशों में कहां कि जो भी व्यक्ति होम क्‍वारंटीन है उन पर सरकार द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी और यह आदेश ट्रायल के रूप में एक हफ्ते के लिए जारी रहेगा, जिसका मतलब है कि 14 जनवरी तक की सभी फ्लाइटों आने वाले यात्रियों को इन सभी नियमो का पालन करना पड़ेगा और यह नियम सरकार आगे भी बड़ा जा सकते है।